Asansol Railpar में रेलवे की नोटिस उड़ी लोगों की नींद
अतिक्रमणकारियों को 27 जनवरी तक जगह खाली करने का निर्देश
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल के रेलपार इलाके के कसाई मोहल्ला, चांदमारी क्षेत्रों के सैकड़ों दुकानदारों को रेलवे की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें 27 तारीख तक उनको रेलवे की जमीन से हटने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में उनको बताया गया है कि उनकी दुकान जिस जमीन पर हैं, वह रेलवे की है और रेलवे का कहना है कि वह अनाधिकृत रूप से वहां पर व्यवसाय कर रहे हैं। इस नोटिस के बाद वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। उनकी रातों की नींद उड़ गई है।














रेलवे प्रशासन ने आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 23 सहित विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे भूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के लिए एक अभियान चलायेगा। इस दिन, रेलवे द्वारा कब्जाधारियों को खाली करने के लिए एक नोटिस दिया गया । अवैध कब्जा करने वालों को खाली करने का आदेश दिया गया है। नतीजतन, क्षेत्र के लोग परेशानी में हैं।हालांकि आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीमुल हक ने कहा कि पहले उनका पुनर्वास किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि इसके पहले भी इस अंचल में रेलवे की ओर से नोटिस दिया गया था जिसके बाद लोग आतंकित हो गए थे लेकिन उस समय कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। अब नए सिरे से रेलवे द्वारा नोटिस दिए जाने से लोगों को डर सताने लगा है कि इस ठंड में अगर उन्हें यहां से हटा दिया जाता है तो वह लोग कहां जाएंगे
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड में ‘BEL कप 25-26’ का भव्य समापन, 3000 कर्मचारियों और उनके परिवारों संग मना उत्सव
- Asansol North Point School में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड खड़गपुर प्लांट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- रानीगंज रोटरी क्लब ने समाज के कई पेशेवर व्यवसायिक लोगों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया
- TMC अल्पसंख्यक सेल जिला उपाध्यक्ष बनने पर विंसेंट व्हीलर का सम्मान







