Asansol Railpar में रेलवे की नोटिस उड़ी लोगों की नींद
अतिक्रमणकारियों को 27 जनवरी तक जगह खाली करने का निर्देश
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल के रेलपार इलाके के कसाई मोहल्ला, चांदमारी क्षेत्रों के सैकड़ों दुकानदारों को रेलवे की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें 27 तारीख तक उनको रेलवे की जमीन से हटने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में उनको बताया गया है कि उनकी दुकान जिस जमीन पर हैं, वह रेलवे की है और रेलवे का कहना है कि वह अनाधिकृत रूप से वहां पर व्यवसाय कर रहे हैं। इस नोटिस के बाद वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। उनकी रातों की नींद उड़ गई है।



रेलवे प्रशासन ने आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 23 सहित विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे भूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के लिए एक अभियान चलायेगा। इस दिन, रेलवे द्वारा कब्जाधारियों को खाली करने के लिए एक नोटिस दिया गया । अवैध कब्जा करने वालों को खाली करने का आदेश दिया गया है। नतीजतन, क्षेत्र के लोग परेशानी में हैं।हालांकि आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीमुल हक ने कहा कि पहले उनका पुनर्वास किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि इसके पहले भी इस अंचल में रेलवे की ओर से नोटिस दिया गया था जिसके बाद लोग आतंकित हो गए थे लेकिन उस समय कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। अब नए सिरे से रेलवे द्वारा नोटिस दिए जाने से लोगों को डर सताने लगा है कि इस ठंड में अगर उन्हें यहां से हटा दिया जाता है तो वह लोग कहां जाएंगे
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग
- Krishna Prasad ने जरूरतमंदों तक छठ पूजा सामग्री पहुंचने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया
- দুর্গাপুর ধর্ষণ কাণ্ড : পুলিশ হেফাজত শেষে জেল হেফাজত, ২৪ শে টিআই প্যারেড
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार