Jitendra Tiwari : मौत पर न हो राजनीति
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के आरके डंगाल इलाके शुभेंदु अधिकारी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 3 की मौत हो गई जिनमें एक 12 साल की बच्ची भी थी। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जो भी घटना घटी वह बेहद दुर्भाग्य जनक था। यह स्वाभाविक है की राजनीतिक दल अपने विपक्षी को राजनीतिक तौर पर मात देने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते है। लेकिन राजनीतिक तौर पर ए,ा किया जाए तो वह ठीक है। एक दुर्घटना को लेकर जिसमें 3 की मौत हुई है। उस पर भी राजनीति करना अनुचित है। लेकिन अगर टीएमसी के नेता ऐसा करना चाहते हैं तो यह उनकी सोच है।




जितेंद्र तिवारी ने कहा कि टीएमसी के लिए यह राजनीतिक मुद्दा हो सकता है। लेकिन भाजपा के लिए यह अपनों को खोने के दर्द जैसा है। जिस पर वह राजनीति नहीं करना चाहते। वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वह अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहते कि इस घटना के पीछे कोई साजिश है या नहीं। इसके लिए वह प्रशासन द्वारा जांच किए जाने और जांच के नतीजे आने तक का इंतजार करना चाहते हैं।