ASANSOL-BURNPUR

समाजसेवी सुरजीत सिंह मक्कड़ को पितृशोक

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी सुरजीत सिंह मकक्कड़ के पिता सरदार जसवंत सिंह मक्कड़ का आज शाम निधन हो गया। बर्नपुर नरसिंहबांध साव रोड स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये। उनके निधन से मक्कड़ परिवार में शोक की लहर है। कल दामोदर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

file photo

उनके निधन पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमआईसी गुरुदास चटर्जी, , महावीर स्थान के अरुण शर्मा,आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल, शंभूनाथ झा, मुकेश तोदी, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महासचिव विनोद गुप्ता, सचिन राय, सतपाल सिंहकीर, जतिंदर अरोड़ा,  आदि ने गहरा शोक जताया।

Leave a Reply