Asansol : स्टेशन में बनेगा इमरजेंसी मेडिकल रूम
पूर्व रेलवे में पहली बार आसनसोल मंडल रेल स्टेशन के लिए प्रस्ताव भेजा गया मुख्यालय
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल रेल मंडल हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर चंपक विश्वास ने बताया कि नागपुर रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल रूम बनाया गया था हमारे ही देखरेख में उसे बनाया गया था इसी को देखते हुए आसनसोल रेलवे स्टेशन में इमरजेंसी मेडिकल रूम बनाने की तैयारी किया जा रहा है जिसका प्रपोजल मुख्यालय भेजा गया। पूर्व रेलवे में पहली बार आसनसोल मंडल में आसनसोल रेलवे स्टेशन में बनाने का लिया गया निर्णय।




उन्होंने बताया कि स्टेशन के अंदर एक एयर कंडीशन रूम कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल के एनजीओ को को दिया जाएगा वह मेडिकल एनजीओ के लोग इसे संचालन करेंगे देखा जाता था कि ट्रेन पर यात्रा करने के दौरान बहुत सारे यात्रियों को तबीयत बिगड़ जाती थी तो डॉक्टर मंडल रेल हॉस्पिटल में कॉल किया जाता था यहां से डॉक्टर को भेजा जाता था काफी समय नुकसान होता था एक यात्री को देखने के लिए घंटों वहां डॉक्टर इंतजार करते थे काफी समय लग गया था जिसके कारण हॉस्पिटल में कई मरीज का इलाज सही से नहीं हो सकता था इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया
रेल को भी काफी इसे अर्निंग होगा कोई भी यात्री ट्रेन में सफर करने के दौरान बुखार लूज मोशन उल्टी ट्रेन से गिरकर इंजॉट यह सभी का उपचार अब आसनसोल स्टेशन के इमरजेंसी मेडिकल रूम पर ही होगा दवा भी यहां उपलब्ध रहेगा वहां पर दो बेड ड्रेसिंग करने के लिए ज्यादा गंभीर स्थिति होगा तो वहां एंबुलेंस भी उसी एनजीओ के माध्यम से आपको जिला हॉस्पिटल पहुंचाएंगे बहुत सारे यात्री ऐसा होते हैं जो फूड पोइजन का भी शिकार हो जाते हैं ट्रेनों पर वह उनके लिए काफी गंभीर स्थिति बन जाती है आसनसोल रेलवे स्टेशन पर मेडिकल इमरजेंसी रूम होने से अब यात्रियों की या बड़ी समस्या को दूर करेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारे ऐसे यात्री होते हैं जो चलती ट्रेन पर सवार होना चाहते हैं मगर वह प्लेटफार्म में गिर कर काफी घायल हो जाते हैं उनका भी इलाज उस इमरजेंसी मेडिकल रूम में किया जाएगा कुछ घंटों के लिए आराम करने की भी व्यवस्था के लिए दो वेट लगाया गया 24 घंटा इमरजेंसी में आपको डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे
बहुत सारे ऐसे महिला यात्री है जो गर्भवती अवस्था में ट्रेन पर यात्रा करते समय उनका बच्चे को जन्म दे देते हैं या प्लेटफार्म पर ही जन्म देते हैं उनका भी उपचार यह किया जाएगा रेल कर्मचारी के लोग के लिए मुफ्त में होगा इलाज आम यात्री के लिए कुछ पैसे लगेगा इससे दिल को भी काफी फायदा होगा और जो भी एनजीओ मेडिकल के लेंगे उनका भी स्टेशन परिसर पर उनका ब्रांडिंग होगा