हृदय मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर की शुरुआत
बंगाल मिरर,आसनसोल : डॉ. केएम चेरियन हार्ट फाउंडेशन की और से शनिवार को अर्बन सिटी इवेंट्स के सहयोग से आसनसोल के सुरक्षा डैगोनोसटिक सेंटर में ह्रदय समबंधित बीमारियों को लेकर नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस संबंध में डॉ. केएम चेरियन हार्ट फाउंडेशन के मार्केटिंग हेड कुमारा भारथी पी ने बताया की अगले माह से प्रति माह के तीसरे सप्ताह में आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रो में नि:शुल्क ह्रदय जांच शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा की आज से इसका आगाज हमलोगों कर दिया है। उन्होंने कहा आज 30 मरीजों की जांच के नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा की जो भी इस नि:शुल्क जांच शिविर में आना चाहते है उन्हें 9791554798 में फ़ोन कर अपना पंजीकरण करा सकते है।