DURGAPURसाहित्य

दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच का पाँचवा वार्षिक सम्मेलन

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच, दुर्गापुर का पाँचवा वार्षिक सम्मेलन दिनांक 18 दिसंबर,2022 को प्रातः 11.00 से स्थानीय मिनी सृजनी सभागार , सिटी सेंटर दुर्गापर में आयोजित किया गया। वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ मनोरम संगीत से हुआ। वार्षिक कार्यक्रम के अंर्तगत “भारतीय भाषाएं और भाषाई सौहार्द” विषय पर एक व्याख्यानमाला एव प्रतिभा सम्मान और पश्चिम बंगाल स्तरीय युवा सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील प्रसाद, मुख्य अभियंता- 1 एवं परियोजना प्रधान, डीवीसी , डीएसटीपीएस , अंडाल थे।

व्याख्यानमाला के प्रमुख वक्ता थे – डॉ. महेंद्र प्रसाद कुशवाहा , असिस्टेंट प्रोफेसर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय , बनारस, सुपरिचित कवयित्री श्रीमती (डॉ.) ममता बनर्जी “मंजरी”, गिरीडीह, झारखंड एवं श्री कमल किशोर जनार्दन उके , वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक , सीएसआईआर- सीएमईआरआई, दुर्गापुर । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा मैमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर समिति के समन्वयक श्री जयप्रकाश नारायण ओझा और श्री धर्मेन्द्र यादव , महासचिव ने सम्मानित किया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गान श्री रणजीत कुमार, श्रीमती शचि त्रिपाठी और श्री आर.डी. गौतम के द्वारा किया गया। समिति के वरिष्ठ सलाहकार श्री विश्वजित मजुमदार, हिंदी प्राध्यापक ने स्वागत भाषण दिया।

समिति के समन्वयक श्री जयप्रकाश नारायण ओझा जी ने समिति के उद्देश्य और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए उद्घाटन भाषण दिया। मंच के महासचिव श्री धर्मेंद्र यादव जी ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मंच की वार्षिक गृह पत्रिका समन्वय के चतुर्थ अंक का विमोचन भी इसी अवसर पर उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से हुआ। जिसमें उद्योगपति श्री नरेश शर्मा, डॉ. कलीमुल हक़, कथाकार सृंजय, श्री (डॉ.) प्रदीप यादव भी अन्य अतिथियों के साथ मंच पर मौजूद थे। मंच द्वारा आयोजित पश्चिम बंगाल स्तरीय “युवा सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता” के विजेताओं में श्री अभिषेक पांडेय, हुगली को प्रथम पुरस्कार (रु . 2000/-) , द्वितीय पुरस्कार सुश्री प्रियंका भगत, सिलीगुड़ी (रु .1500/-) , कोलकाता के श्री सूरज कुमार साव को तृतीय पुरस्कार (रु .1000/-) दिए गए। साथ ही प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक विजेता को पांच सौ रुपए और सहभागिता प्रमाण – पत्र भी दिए गए।

सांत्वना पुरस्कार विजेता प्रतिभागियों के नाम इसप्रकार हैं –
सुश्री स्वप्ना झा (रिषडा, हुगली), सुश्री रुखसार खातून (जगतदल) श्री गौतम कुमार साव (कोलकाता), सुश्री निधि कुमारी सिंह (पानीहाटी, खरदह, उत्तर 24 परगना), सुश्री प्रतिमा कुमारी (बर्नपुर)।
मंच के उपाध्यक्ष श्री डॉ. सत्यदेव ओझा जी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । पूरे कार्यक्रम का सुंदर सुव्यस्थित संचालन मो . इस्माईल मियाँ , हिंदी अधिकारी , डीएसटीपीएस, अंडाल के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्री सुनील प्रसाद, मुख्य अभियंता- 1 एवं परियोजना प्रधान, डीवीसी , डीएसटीपीएस , अंडाल ने अपने संबोधन में मंच की सामाजिक ,सांस्कृतिक और भाषाई गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे ऐसी संस्था से जुड़कर हार्दिक खुशी हो रही है जो पिछले चार वर्षों से निरंतर सामाजिक उन्नयन के कार्यों में समर्पित है।
स्वल्पाहार पैकेट वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply