Vande Bharat Train Asansol होकर भी चलेगी जल्द
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत आगामी 30 दिसंबर को होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हावड़ा और जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे। लेकिन इसके साथ ही रेलवे सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत जल्द होगी। जो हावड़ा और वाराणसी ( बनारस ) के बीच चलेगी। यह ट्रेन आसनसोल होकर वाराणसी तक जायेगी। फिलहाल यह ट्रेन साप्ताहिक होगी। जो प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से खुलेगी और 10 घंटे 5 मिनट में वाराणसी पहुंचेगी। इसका सिर्फ दो ठहराव होगा। एक आसनसोल और दूसरा पटना में।
रेलवे सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यह ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शनिवार की सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी। आसनसोल में इसका समय सुबह 8 बजे होगा। पटना में 12:35 बजे पहुंचेगी तथा शाम 4 बजे यह वाराणसी पहुंचेगी। अभी कुछ ट्रेनों को छोड़कर अधिकांश ट्रेनों से आसनसोल से वाराणसी जाने में 10 से 12 घंटे का समय लगता है। इस ट्रेन से शिल्पांचलवासी 8 घंटे में बनारस पहुंच जायेंगे। शिल्पांचलवासियों को अब बेसब्री से इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। आशा है कि जलपाईगुड़ी की वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत होने के बाद जल्द ही मोदी सरकार इस ट्रेन को भी शुरू करेगी।
- Burnpur Road Race 2025 : आकाश राय एवं संध्या यादव, बिक्रम बाउरी और अदिति रजक प्रथम
- Asansol : चिटफंड के नाम पर विभिन्न राज्यों से करोड़ों की ठगी !
- পশ্চিম বর্ধমান জেলায় ৮৭ টি কেন্দ্র, ৩১ হাজারেরও বেশি পরীক্ষার্থী
- गुलाम सरवर की आवाज को नहीं होने दूंगा खामोश : जीतू सिंह
- BGBS 2025 : Durgapur एयरपोर्ट में JSW ग्रुप करेगा निवेश