ASANSOL-BURNPUR

Indian Bank 4 करोड़ के लोन वसूली के लिए तख्तियां लेकर पहुंची टीम

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल इंडियन बैंक का करोड़ों लोन लेकर समय से भुगतान नही करने पर इंडियन बैंक की तरफ से गुरुवार को बकाएदार लोन लेने वालों के खिलाफ बैंक ने अभियान चलाया ।जिसके तहत उक्त बैंक के रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी इंडियन बैंक के एजीएम मृणाल दास चीफ मैनेजर हरि शंकर ठाकुर मुकेश कुमार संजय कुमार राय भी इस अभियान में उपस्थित थे ।

बैंक के अधिकारी एवं उनकी टीम ने हाथ मे प्लेकार्ड था जिसमे लिखा था कि बैंक लोन 31 मार्च 2023 तक भुगतान करें नही तो बैंक दंडात्मक कार्यवाई करेगी बैंक ने 4 करोड़ के लोन लेने वाले बर्नपुर स्टेशन रोड के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक, बर्नपुर न्यू टाउन के बरतोरिया के एक संगठन जिसपर बैंक के 1 करोड़ 25 लाख रुपया बकाया है धेमो मैन के ऑटोमोबाइल्स आसनसोल अपकार गार्डन्स के एक ट्रेवल्स के दुकान एवां प्रतिष्ठान के सामने बैंक के लोग हाथों के प्लेकार्ड लेकर जारूकता अभियान चलाया।

उन लोगो को सचेत किया की बैंक का लोन का 31 मार्च तक भुगतान करें अथवा बैंक उनके सम्पति पर कानूनी कार्यवाई कर अपने कब्जे में लेकर नीलाम कर देगी बैंक के इस अभियान से बैंक से लोन लेकर चुप चाप बैठने वालों में हड़कंप मचा हुआ है

3 thoughts on “Indian Bank 4 करोड़ के लोन वसूली के लिए तख्तियां लेकर पहुंची टीम

  • Manoj Goswami

    Good

    Reply
  • Lajpat Rai Jain

    Indian Bank is looting depositors money who will show तख्ति . My Rs.9944/- interest on FD less paid or U say deducted from account and I have written to bank officials but no reply neither refunding my money.

    Reply
    • Bank always deducted amount from customer’s SB without consent and I facing same issue from last five years. Bank Redressal system is very bad & doesn’t provide any resolution.

      Reply

Leave a Reply