West Bengal

Vande bharat express schedule : जाने कितना है किराया, कहां ठहरेगी

बंगाल मिरर, कोलकाता: Vande bharat express schedule : जाने कितना है किराया, कहां कब ठहरेगी। पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तौर पर किया हावड़ा में आयोजित समारोह में वह अपनी माताजी के निधन के कारण शामिल नहीं हो पाए हावड़ा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव राज्यपाल सीवी आनंद बोस बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।

हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का इसका चेयर कार का किराया 1565 रुपए और एक्टिव क्लास का किराया 2825 है। वही बोलपुर से किराया जयरकार काय 1310 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2305 रुपए है। मालदा टाउन से चेयर कार का किराया ₹885 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1550 है।लेकिन वापसी में इसका किराया कुछ कम है न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा का किराया चेयर कार में 1445 रुपए एग्जीक्यूटिव क्लास में 2670 रुपए है।

Vande bharat express schedule from howrah

  • हावड़ा सुबह 5:55
  • बोलपुर शांतिनिकेतन सुबह 7:45
  • मालदा टाउन सुबह 10:35
  • बारसोई सुबह 11:52
  • न्यू जलपाईगुड़ी दोपहर 1: 25
  • वापसी में न्यू जलपाईगुड़ी से यह ट्रेन दोपहर 3:05 पर खुलेगी
  • बारसोई शाम 4:46
  • मालदा टाउन 5:53
  • बोलपुर शांतिनिकेतन रात 8:24
  • हावड़ा रात 10:35 पर पहुंचेगी

तृणमूल प्रवक्ता ने कहा धंधे भारत

हावड़ा से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर निशाना साधा है उन्होंने ट्वीट किया है कि ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे है तो 566 किलोमीटर की दूरी तय करने में 7:30 घंटे का समय क्यों लग रहा है जबकि एकमात्र स्टॉपेज है शताब्दी एक्सप्रेस तो है हिस्सा किराया भी कम है लगभग समय भी एक ही लगता है वही 5 स्टॉपेज भी है यह धंधे भारत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *