Vande Bharat Train Asansol होकर दिल्ली – रांची के लिए चले : सचिन राय
Fosbecci ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर किया अनुरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोस्बेकी ( Fosbecci ) की तरफ से महासचिव सचिन राय ने आज केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र में फासबेकी की तरफ से केंद्रीय रेलवे मंत्री से अनुरोध किया गया है की हावड़ा नई दिल्ली और हावड़ा रांची इन दो रुटो पर वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Train ) चलाई जाएं और इन दोनों ही रूटों पर चलने वाले वंदे भारत ट्रेनों को आसनसोल रेलवे स्टेशन होकर गुजारा जाए।













महासचिव सचिन राय का कहना है कि आसनसोल और रांची दोनों ही व्यापार और वाणिज्य की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थान बन चुके हैं ऐसे में हावड़ा दिल्ली तथा हावड़ा रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होने से व्यापारी वर्ग को काफी सुविधा होगी उन्होंने कहा कि विशेषकर आसनसोल के निवासियों को अक्सर काम के सिलसिले में नई दिल्ली तथा रांची जाना पड़ता है ऐसे में अगर इन दोनों ट्रेनों को आसनसोल से गुजारा जाए तो यहां के व्यापारी वर्ग के साथ-साथ आम जनता को भी काफी सहूलियत होगी
महासचिव सचिन राय द्वारा लिखे गए इस पत्र में जिक्र किया गया है कि हावड़ा नई दिल्ली और हावड़ा रांची यह रूट वाणिज्य की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण बन चुका है और आसनसोल और रांची से जाने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है ऐसे में अगर आसनसोल के रास्ते हावड़ा से नई दिल्ली और रांची से हावड़ा तक का सफर किया जा सके तो वंदे भारत जैसे ट्रेन के कारण लोगों के समय की काफी बचत होगी उन्होंने केंद्रीय रेलवे मंत्री को वंदे भारत जैसी ट्रेन शुरू करने के लिए बधाई दी और अनुरोध किया कि संगठन के इस अनुरोध पर वह विचार करें और जल्द से जल्द आसनसोल के रास्ते हावड़ा नई दिल्ली और हावड़ा रांची इन रूटों पर वंदे भारत का परिचालन शुरू करें।
- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग





