ASANSOL

Asansol के नागरिकों को 2023 में मिलेंगे कई सौगात : मेयर

घर-घर पहुंचेगा पानी, सेल्फी जोन, होलसेल मार्केट

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) वर्ष 2023 के शुरूआत के बाद सोमवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने नये साल पर शहर के विकास के लिए आने वाले समय में किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आसनसोल नगर निगम 2023 में शहर के लाखों नागरिकों को काफी सौगात देने जा रहा है। आसनसोल में विश्व बांग्ला गेट के लिए कार्य शुरू हो चुका है और इसी साल सभी गेट बन के तैयार हो जाएंगे । इसके साथ पानी घर-घर में जरूर पहुंच जाएगा ।

आसनसोल नगर निगम की सबसे बड़ी चुनौती आसनसोल में जाम की समस्या है। जाम की समस्या से निपटने के लिए इस साल इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। ताकि आसनसोल वासियों को जाम की कोई तकलीफ न हो। आसनसोल नगर निगम क्षेत्र की उन्नति और प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करेगा। आसनसोल वासियों से अनुरोध है आप सभी आसनसोल नगर निगम के इस विकास कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जुबली मोड़ पर सेल्फी जोन आई लव आसनसोल तैयार हो चुका है। जिसका सभी शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार है।जल्द ही इसका उद्घाटन होगा।

आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा है कि जिस जगह में होलसेल मार्केट तैयार हो रही है। उस जगह में उनको बहुत ही जल्दी हस्तांतरण कर दिया जाएगा । कुछ काम बाकी है वह भी पूरा कर लिया जाएगा। होलसेल मार्केट वाले जो भी मांगे कर रहे हैं, उनके पास इस तरह की कोई भी शिकायत या जानकारी नहीं आई है।

आसनसोल फ्रूट होलसेल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मांग की गई थी कि आसनसोल नगर निगम जहां पर होलसेल मार्केट बनाना चाहता है। वह जगह उसके लिए उपयुक्त नहीं है क्योंकि बाजार में 400 से ज्यादा दुकानदार हैं। जबकि नगर निगम सिर्फ 40 दुकानें मुहैया करवा रही है । अलग अलग जगहों पर दुकानें दी जा रही हैं । एसोसिएशन की मांग है कि उन्हें एक ही जगह पर सब्जी मछली और फल होलसेल मार्केट को दिया जाए, ताकि वहां पर ट्रांसपोर्टिंग की सुविधा हो । एसोसिएशन का साफ कहना था कि वह आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में बाईपास में बनाए गए मार्केट में नहीं जाएंगे । इसकी जानकारी उन लोगों ने नगर निगम और डीएम को भी दे दी है की उनको एक साथ कहीं और स्थानांतरित किया जाए, लेकिन सरकार कोई तवज्जो नहीं दे रही है । दुकानदार लोग जहां पर अभी रह रहे हैं जगह बहुत जर्जर है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । सुबह माल उतरने चढ़ाने वक्त जाम लग जाता है।

One thought on “Asansol के नागरिकों को 2023 में मिलेंगे कई सौगात : मेयर

  • Morris Dcruze

    Asansol me Jam ki asli karan Asansol ki Traffic police and traffic signal hai. Aur am janata ka koi saugat mayar Saheb ke shayad samaj me nahi. Sabji phal whole sale esme janata ka kya lab.Uper se Asasol me gandagi phaelane me ko rok nahi. Asansol hawkers market me phool ke hawker shop ke pas ek kabad ka whole sale dikha aise kabad age rail par ke interior me nazar ate the ab G.T Rd. me Asansol ka shobha bada rahe hai

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *