ASANSOL

Breaking : Asansol में जीटी रोड पर बस दुर्घटना

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल में सुबह हुई बस दुर्घटना से अफरा-तफरी मच गई जीटी रोड पर ओवरटेक करने के चक्कर में दो बसों में हुई टक्क।।मिनी बस ने बिजली के खंभे को मारा धक्का। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रांसफर लदा बिजली का खंबा उखड़ गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बसें एक ही दिशा में जा रही थी ओवरटेक करने के दौरान बस और मिनी बस के बीच टक्कर हुई जिसके बाद मिनी बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।दोनों बसें बराकर की ओर से आसनसोल की ओर आ रही थी। उसी दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में बस ने मिनी बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाचिक पुकार मच गई लोग दौड़ते हुए मौके पर आए घायलों को अस्पताल भेजा इस हादसे के कारण जीटी रोड पर कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ खबर पाकर पुलिस पहुंची।

Leave a Reply