आइक्यू सिटी अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों पर मरीज के परिजनों को पीटने का आरोप
इलाज में लापरवाही का कर रहे थे विरोध
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : शोभापुर स्थित आइक्यू सिटी अस्पताल में एक मरीज की मौत को लेकर तनाव फैल गई। इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए विरोध जता रहे परिजनों पर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा हमला करने का आरोप है। सुरक्षाकर्मियों के हमले में मरीज के कई परिजन घायल हो गए। इस घटना को लेकर अस्पताल में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेश्वर के रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद समीम कुरेशी को गत 5 जनवरी को हृदय रोग से जुड़ी बीमारी इलाज के लिए आइक्यू सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों द्वारा शुरू से ही अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा था। मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। गुरुवार सुबह परिजनों को बताया गया कि मरीज को वेंटिलेशन पर रखा गया है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मरीज को देखने में बाधा दी गई।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने पहले उन्हें मरीज को देखने नहीं दिया। लेकिन किसी तरह जब वे अस्पताल के भीतर दाखिल हुए तो देखा कि मरीज वेंटिलेटर पर नहीं था। इसके थोड़ी देर बाद ही मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने सवाल उठाया कि जब मरीज को वेंटीलेटर पर नहीं रखा गया था तो फिर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें झूठी जानकारी क्यों दी।
इतना ही नहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि स्वास्थ्य साथी कार्ड के जरिए मरीज को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और उसे कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए थी। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उनसे हजारों रुपए अग्रिम जमा करवा लिए थे। वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर अब अस्पताल प्रबंधन ने सफाई दी है। आइक्यू सिटी अस्पताल के असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट अभिषेक चटर्जी ने कहा की मरीज को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो पहले दिन स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं दिखाया गया था। बाद में जब स्वास्थ्य साथी कार्ड लाया गया तो उसके अंतर्गत इलाज शुरू किया गया।