ASANSOL-BURNPURDURGAPUR

इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दो दिवसीय दौरा कल से

बंगाल मिरर, आसनसोल ः केन्द्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दो दिवसीय दौरा कल से होगा। इस्पात मंत्री बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी तथा दुर्गापुर स्थित डीएसपी के दौरे पर आ रहे हैं। इसके पहले दो बार उनका दौरा टल गया था। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस्पात मंत्री 18 दिसंबर को विशेष विमान से कोलकाता से अंडाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी प्लांट में आयेंगे। बर्नपुर हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद प्लांट का दौरा करेंगे। दोपहर दुर्गापुर के लिए रवाना होंगे ।वहां अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएसपी प्लांट का दौरा करेंगे। शाम से दुर्गापुर हाउस में रहेंगे। वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह यानि 19 दिसंबर को अंडाल एयरपोर्ट से विशेष विमान से कोलकाता रवाना होंगे।

Dharmendra Pradhan File photo

Leave a Reply