ASANSOL

आसनसोल सीमेंट फैक्टरी से लाखों रुपए के लोहे की चोरी

बंगाल मिरर, साबिर अली,  कुल्टी : आसनसोल सीमेंट फैक्टरी से लाखों रुपए की लोहे चोरी सीतारामपुर के सतईसा स्थित आसनसोल सीमेंट फैक्ट्री की पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। बीते मंगलवार रात को करखाने मे कार्य हो रही लोहे लोहे की चोरी की घटना सामने आई है। जहां फैक्ट्री के मैनेजर प्रेमकांत नेहारिया ने मीडिया को बताया कि फैक्ट्री से रोलर, गर्डर, प्लेट एवं छोटी मोटी कई लोहे के सामान चोरी हो गई है, जो लगभग 5 टन था।  जिसकी कीमत 3 लाख रुपए की है।

उन्होंने कहा की पिछले कई दिनों से फैक्ट्री के निकट सतईसा निवासी एक व्यक्ति द्वारा फैक्ट्री की बाउंड्री की दीवार नहीं करने दिया जा रहा है, उनके के ही निगरानी में फैक्ट्री से लोहा चोरी हो रही हैं। इस घटना के बाद फैक्ट्री द्वारा आसनसोल दक्षिण थाना मैं शिकायत दर्ज कराया गया है। वही आसनसोल सीमेंट फैक्ट्री के मालिक पवन गुटगुटिया का कहना है कि इस घटना की जानकारी हमें जैसे मिली तो मैंने फैक्ट्री मैनेजर द्वारा पुलिस शिकायत भी करवाई है। जो भी लोग इस तरह का कार्य कर रहा है मुझे प्रशासन पर भरोसा है कि उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई पुलिस प्रशासन करेगी।

Leave a Reply