ASANSOL

वित्त मंत्री से 5 लाख आय पर पूरी छूट की माांग की फिरोज खान ने आया जवाब

बंगाल मिरर, आसनसोल : सामाजिक कार्यकर्ता, प्रसिद्ध व्यवसायी और इंडोयूजी इंडो यूजी वाणिज्य और सामाजिक परिषद के अध्यक्ष फिरोज खान एफके ने भारत सरकार के केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर ये मांग किया के इस बार 2023 में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट में व्यक्तिगत आय पर इनकम टैक्स में 5 लाख तक की इनकम में पूरा छूट दिया जाए। पिछले साल 2022 के बजट के हिसाब से 2.5 लाख ढाई लाख तक के इंडिविजुअल के इनकम में इनकम टैक्स में छूट थी।

साथ ही साथ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (आयकर), भारत सरकार को भी पत्र लिखा गया जो भारत सरकार में पंजीकृत भी हो गया जिस का पंजीकरण नंबर सीबीओडीटी/ई/2023/0003466 है और ये मामला केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (आयकर) के कर नीति के संयुक्त सचिव श्री कमलेश चंद्र वार्ष्णेय को फारवर्ड कर दिया गया।  फिरोज खान एफके ने बताया के उनके ये मांग पर भारत सरकार के वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के कार्यालय से सकारात्मक जवाब आया के उनकी मांग के बराबर उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।  आपका ईमेल उचित कार्रवाई के लिए संबंधित को भेज दिया गया है।  फिरोज खान एफके ने वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के तत्काल सकारात्मक कार्रवाई और जवाब का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *