” अंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी” सदस्यों ने ठंड में ठिठुर रहे लोगों को बांटे कंबल
बंगाल मिरर, बर्नपुर : सेल आईएसपी कर्मियो की सामाजिक संस्था ” अंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी” के सदस्यो द्वारा आसनसोल बर्नपुर के कई स्थानों पर जाकर, खुले आसमान के नीचे सो रहे गरीब, निर्धन व्यक्तियों को ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किया गया।
सोसाइटी के सदस्य अनिल साव ने बताया की हमारे शिल्पांचल में कुछ दिनो से ठंड के साथ साथ ठिठुरन काफी बढ़ गई थी, ऐसे में हमारे ही समाज के कई गरीब निर्धन जो की शहर के अलग अलग क्षेत्र जैसे की स्टेशन ,बस स्टैंड, फुटपाथ , मंदिर जैसे जगहों पर रहकर अपना गुजर बसर करते है, ऐसे लोगो को इस ठंड से बचाने के लिए सोसाइटी की तरफ से कम्बल उनके पास जाकर दिया गया।
सोसाइटी के सभी सदस्य सेल आईएसपी के कर्मी है और कारखाने से अपनी बी शिफ्ट की ड्यूटी करके पूरे शहर में घूम घूम कर करीब 50 कम्बल वितरण किया गया।
श्रीकांत शाह, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, नीरज कुमार, परितिश चौधरी, राजीव कुमार, विनय कुमार, अनिल साव सोसाइटी के सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे