ASANSOL

Asansol : महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल : महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती के अवसर पर आज आसनसोल नगर निगम की तरफ से उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए आसनसोल नगर निगम के मुख्य दरवाजे के सामने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उप मेयर वसीम उल हक एम एम आई सी गुरदास चैटर्जी साहिद नगर निगम के तमाम कर्मचारी और पदाधिकारी गण उपस्थित थे सभी ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया .

इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हम उस देश में पैदा हुए हैं जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान क्रांतिकारियों का जन्म हुआ है उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और आजादी की लड़ाई में उनके संघर्ष के बारे में हम सब जानते हैं कि किस तरह से उन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे किए कोलकाता से निकलकर अफगानिस्तान रसिया के रास्ते वह जर्मनी पहुंचे और अंग्रेजो के खिलाफ एक सशस्त्र आंदोलन खड़ा किया अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंग्रेजों की नौकरी कर सकते थे लेकिन उन्होंने सिविल सर्विस को त्याग दिया और देश की आजादी के महान यज्ञ में कूद पड़े उन्होंने आज की नई पीढ़ी को सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलते हुए देश और समाज के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करने की सलाह दी।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती के अवसर पर आज आसनसोल के ट्रैफिक इलाके में आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस की तरफ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया यहां पर आसनसोल उत्तर के विधायक राज्य के मंत्री मलय घटक ने सबसे पहले पार्टी का झंडा फहराया इसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि जब से राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की सरकार का गठन हुआ है नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों को याद किया जा रहा है वरना इससे पहले वाम फ्रंट के जमाने में महापुरुषों की जीवनी को ठंडे बस्ते मैं डाल दिया गया था ताकि आम जनता इन महापुरुषों के बारे में जानना सके वही उन्होंने भाजपा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आज भाजपा बंगाल के महापुरुषों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा को बंगाल की संस्कृति और इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं पता

महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर आज आसनसोल में सुभाष समिति की तरफ से प्रभातफेरी निकाली गई इस बारे में जानकारी देते हुए समाज के प्रतिष्ठित व्यवसाई और सुभाष समिति से जुड़े सचिन राय ने कहा कि यह सुभाष समिति द्वारा आयोजित वार्षिक अनुष्ठानों का 75 वां वर्ष है और यह वर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती का भी वर्ष है ऐसे में इस वर्ष धूमधाम से उनकी जयंती मनाई जा रही है उन्होंने कहा कि इसे सुभाष मेला भी कहा जा सकता है क्योंकि पूरे शिल्पांचल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर इससे बड़ा कार्यक्रम और कहीं नहीं होता उन्होंने कहा कि आज इस प्रभात फेरी में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय निवासी स्कूली बच्चे और नौनिहाल शामिल हुए हैं यह प्रभात फेरी रामसर में जाकर खत्म होगी उन्होंने बताया कि आज से लेकर अगले 5 दिनों तक राम शायर मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होंगी उन्होंने सभी से इन कार्यक्रमों में शामिल होने का आह्वान किया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और दर्शन को और नजदीक से जानने की अपील की

सोमवार सुबह नियामतपुर भाजपा सेन्ट्रल कार्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 126 वीं जन्म जयंती बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत सरकार की ओर से प्रकाम दिवस के रूप में भी पालन किया।
उपस्थित सभी सदस्यों ने नेताजी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्य,आसनसोल जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष अबरार अहमद, जिला युवा महासचिव अमित गोराई,आसनसोल लोकसभा प्रभाष योजना स्वच्छ भारत कन्वेनर टिंकु वर्मा, कुल्टी मंडल 4 के ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष निर्मल गुप्ता , कुल्टी मंडल 4 के उपाध्यक्ष काजल दास, कवि सिंह, बिजय सिंह के साथ और भी कई कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वी जयंती के अवसर पर आज आसनसोल के पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं ने आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के सामने स्थित नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन से जुड़े शंकर प्रसाद ने बताया कि आज नेताजी की जयंती के पवित्र दिन पर वह योग का प्रचार प्रसार करना चाहते है क्योंकि योग के जरिए देश के लोग स्वस्थ रहेंगे तभी नेताजी के सपनो का मजबूत भारत बनेगा । उन्होंने बताया कि आज की तारीख में खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग से बड़ा और कोई विकल्प नहीं । शंकर प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में पतंजलि योग समिति लोगों के घर घर जाएगी ताकि लोगों को योग से और ज्यादा जोड़ा जा सके । उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर से ज़िला स्तर तक इस मुहिम को चलाया जाएगा और आसनसोल पतंजलि योग समिति निशुल्क योग शिविर आयोजित करेगी

Leave a Reply