ASANSOL

South Bengal में होगा 4 हजार करोड़ का निवेश, उद्योगमंत्री ने सुनी समस्या दिया आश्वासन

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल मेफॉस्बेक्की द्वारा आयोजित एक दिवसीय इंडस्ट्रियल सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप मे पश्चिम बंगाल की उद्योग मंत्री डॉक्टर शशि पांजा व क़ानून मंत्री मलय घटक उपस्थित थे, सेमिनार का उद्घाटन राज्य की उद्योग मंत्री डा. शशि पांजा, कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगरनिगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, फास्बेक्की चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर फास्बेक्की केबिनोद गुप्ता, अजय खेतान, मुकेश तोदी, मधुसूदन दरीपा, पवन गुटगुटिया, गौरीशंकर अग्रवाल, संतोष टांटिया, शंकर शर्मा समेत बड़ी संख्या में उद्योगपति और व्यवसायी उपस्थित थे।, जिन्होने अपने -अपने उद्योग से जुड़ी कई परेशानियों को कार्यक्रम मे उपस्थित दोनों मंत्रियों के सामने रखा, उन्होंने कहा जिस तरह  राज्य मे दुआरे सरकार के तहत राज्य की आम जनता की तमाम समस्याओं का हल किया जा रहा है, ठीक उसी तरह इन व्यवसाईयों की व्यवसाय में आने वाली समस्या का भी राज्य सरकार समाधान करे।

 वहीं उन्होंने यह भी कहा की उनके व्यवसाय से जुड़े पेपर वर्क बहुत ज्यादा है, जिस पेपर वर्क मे भी राज्य सरकार कमी लाए, और उन्ही पेपरों की मांग करें जो व्यवसाय के लिये अत्यंत जरुरी हों, वहीं  फास्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान ने बताया कि साऊथ बंगाल मे कुछ नए तो कुछ पुराने वेवसायमे करीब चार हजार करोड़ रुपए की विभिन्न इन्वेस्टरों द्वारा इन्वेस्ट करने की घोषणा की जिसमे एथेनॉल प्लांट के लिये 700 करोड़, बांकुड़ा के मलियाड़ा में 100 करोड़, एचडीपीई 45 करोड़, मेडिकल कॉलेज टेक्नो इंडिया ग्रुप 200 करोड़,  500 बेड वाले सुपर स्पेसलिटी मिशन अस्पताल मे 250 करोड़, लाइफ लाईन सुपर स्पेसलिटी अस्पताल मे 150 करोड़, फेरो एलोय मैथन ग्रुप 150 करोड़, सत्यम ग्रुप स्टील प्लांट 500 करोड़, बिओपीपी सिद्धार्थ बिरला ग्रुप 250 करोड़, अदानी ग्रुप 1200 करोड़, गगन स्टील प्लांट 3000 करोड़ की इन्वेस्मेंट कर रही है, जो इन्वेस्मेंट कुछ नए तो कुछ पुराने कल कारखानों मे किये जा रहे हैं, वहीं इन्वेस्टरों द्वारा किये जा रहे इतनी भारी संख्या मेइन्वेस्ट से राज्य मे बेरोजगारों के लिये रोजगार की सम्भावनाएं भी काफी बढ़ गई हैं, जिन सम्भावनाओं का बंगाल के युआ बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,

 राज्य की उद्योग मंत्री शशि पांजा ने बताया की राज्य मे इतने बड़े इन्वेस्ट से हमारे राज्य के जो युआ बेकार पड़े हैं, उनको रोजगार प्राप्त होगा, राज्य सरकार देश के विभिन्न बड़े -बड़े मल्टीनेशनल कंपनियों को राज्य मे उद्योग करने के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित कर उन्हे आमंत्रित कर रही है, उन्होने कहा पश्चिम बंगाल बहुत जल्द रोजगार का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है, देश के विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों को राज्य सरकार द्वारा जमीन भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि वह अपने जरुरत के हिसाब से राज्य के विभिन्न जिलों मे कल कारखाने लगा सकें।

Leave a Reply