Asansol TMC की भारी-भरकम ब्लॉक कमेटी की घोषणा, वार्ड अध्यक्ष भी हुए नियुक्त

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) तृणमूल कांग्रेस आसनसोल उत्तर ब्लाक एक के कमेटी तथा वार्ड अध्यक्षों की घोषणा रविवार की शाम की गई। राहालेन मोड़ स्थित टीएमसी कार्यालय में आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक और ब्लाक एक अध्यक्ष  गुरुदास चटर्जी राकेट ने कमेटी की घोषणा की। टीएमसी ब्लाक एक में अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी और उपाध्यक्ष भानू बोस समेत 61 सदस्यीय भारी भरकम ब्लाक कमेटी में 21 महासचिव प्रबाल बोस, सैफुद्दीन अंसारी, मो. मोइनुद्दीन, अंजनी बर्मन, शेख आलम मिठाई, शंभू गुप्ता, मनोज रजक, गोपाल विजयवर्गीय, डा. जिशान इलाही, विंसेंट विलर आदि को बनाया गया।। मो. सोना,, मो. शकील, सुनील साव, मो. मन्नू समेत 12 सचिव, संजय साव, प्रदीप प्रसाद, मो. नदीम, शाहिद राजा समेत 14 संगठन सचिव बनाये गये। वहीं गुलशन सिंह, बिमल जालान, सुधीर साव, मुकेश झा, विवेक साव रिंकू, कुलवंत सिंह भरारा समेत 12 सहायक सचिव बनाए गए हैं। कमेटी में सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

Asansol टीएमसी वार्ड अध्यक्षों की सूची

आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 1 टीएमसी की ओर से 17 वार्डों के वार्ड अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई। 40 नंबर वार्ड के सितु रुद्र, 41 नंबर वार्ड के समीरण राय, 42 नंबर में जय सिन्हा, 43 नंबर वार्ड के सम्राट घोष, 44 नंबर के मुकेश शर्मा, 45 नंबर के पलाश राय, 46 नंबर के मोहम्मद राशिद, 47 नंबर के दिनेश गुप्ता, 48 नंबर के आशीष साधु, 49 नंबर के निलय सरकार, 50 नंबर के बुंदेला प्रसाद सिंह, 51 नंबर के दीपक तालापात्रा, 52 नंबर के अंजन बनर्जी, 53 नंबर के विश्वजीत घोष, 54 नंबर के राजा बागची, 55 नंबर के शंकर चक्रवर्ती और 76 नंबर के राजेश सिंह को वार्ड अध्यक्ष बनाया गया है।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *