ASANSOL

मानव सेवा दल और महावीर स्थान सेवा समिति रोजाना सैकड़ों परीक्षार्थियों की कर रहा सहायता

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के लोको स्टेडियम में रेलवे की ओर से ग्रुप डी का फिजिकल परीक्षा हो रही है। इसे लेकर विभिन्न राज्य से बच्चे फिजिकल परीक्षा देने आ रहे है। यह परीक्षा बीते 29 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेगी। इसी क्रम में राजस्थान से 400 से ज्यादा बच्चे फिजिकल परीक्षा के लिए प्रत्येक दिन आसनसोल आ रहे है। आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में अवधूत देवीदास महाराज की कृपा व प्रेरणा से गठित मानव सेवा दल इन बच्चों को खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है जो नि:शुल्क सेवा दी जा रही है।

वहीं मानव सेवा दल गुरुजी अवधूत देवीदास की याद में आईपीएस कोलकाता एलएन मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल के एमके मीणा, सहायक अधिशासी अधिकारी, संसद भवन, नई दिल्ली के केपी मीणा, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, ईसीएल सालानपुर के मैनेजर ओपी मीणा एवं मानव सेवादल दल के प्रो. एमके मीणा, मक्खन राजस्थानी, केशव मीणा, रजनेश मीणा, संजय सरपंच, दिनेश मीणा, आरएस मीणा, आरडी मीणा, योगेश मीणा, अशोक मीणा, हरीराम मीणा, चीकू मीणा, मोहर सिंह, रामधन मीणा सहित आसनसोल के समस्त मीणा परिवार नि:शुल्क सेवा में लगा हुआ है।

सोमवार संध्या के भोजन में गाजर का हलवा समाजसेवी कृष्णा गोपाल गाडिया के सौजन्य से बच्चों को खिलाया गया। मौके पर कृष्णा गोपाल गाडिया को मानव धर्मशास्त्र का पुस्तक भेंट स्वरूप दिया गया। वहीं रोजाना गुरुजी का कीर्तन एवं गुरु चालीसा का पाठ हो रहा है। प्रत्येक दिन संध्या आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा बच्चों को गुरु ब्रह्मचालीसा का पाठ पढ़ा रहे है। ऊर्जा ही शक्ति है, शक्ति ही ब्रह्म है, ब्रह्म अखंड है, सब मानव एक हैं।

Leave a Reply