ASANSOL

Asansol : Mumbai Mail में पकड़ा गया फर्जी टीटीई

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In Hindi ) अपने आपको रेलवे का टीटी बताकर ट्रेन में सफर करने वाले एक व्यक्ति को आसनसोल रेल मंडल के बराचक और सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के बीच आसनसोल रेल मंडल के सीआईटी द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया । घटना के बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल के चीफ इंस्पेक्टर ऑफ टिकट मोहम्मद जाहिद अख्तर ने कहा कि बराकर के बाद एक व्यक्ति से उनका टिकट मांगा गया तो उन्होंने जो टिकट दिखाया वह जनरल टिकट था जबकि वह सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ा हुआ था

 जब उनसे फाइन देने के लिए कहा गया था उसने खुद को टीटीई बताया लेकिन उनकी बातों में विसंगतियां पाई गई और उनसे उनका आईडी कार्ड मांगा गया जो आईडी कार्ड से दिखाया वह भी प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत हुआ। इसके उपरांत आरपीएफ के वेस्ट पोस्ट को खबर दी गई अधिकारियों ने आकर उसे अपनी हिरासत में लिया उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले आसनसोल में इसी तरह से एक फर्जी स्टेशन मास्टर पकड़ा गया था। आसनसोल में फर्जी नौकरी गिरोह काफी सक्रिय रहा है। यहां से ठगी गिरोह द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों के भोलेभाले बेरोजगार युवकों को ठगा गया है। पुलिस ने कई बार कार्रवाई भी की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *