ASANSOL

संस्कार के मुख्य सलाहकार स्वर्गीय प्रफुल चंद्र पटेल की श्रंद्धाजलि सभा

बंगाल मिरर, आसनसोल :आज संस्कार के मुख्य सलाहकार स्वर्गीय प्रफुल चंद्र पटेल जी के तेरहवी मे संस्था के द्वारा श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया था । उनका निधन विगत 24.01.2023 को अचानक ह्रदयघात होने के कारण सुरत (गुजरात) मे हुआ था ।


आज उनके तेरहवीं के दिन संस्कार परिवार के तरफ से श्रद्धांजलि सभा रखी गयी ।‌ सभी सदस्यों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धां सुमन अर्पित कर उनके आत्मा के शांति के लिये ईश्वर से प्राथना की ।
उपस्थित सदस्य श्र अविनाश उपाध्याय, श्री श्रवण अग्रवाल, श्री अरविन्द साव, श्री अंकित खेतान, श्री विवेक वर्णवाल, श्री मयंक लाडसारिया आदि सदस्यगण उपस्थित रहें ।

Leave a Reply