Khelo India : अभिनव और स्वाति ने सिल्वर पर साधा निशाना
बंगाल मिरर, आसनसोल : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आसनसोल के युवा शूटर अभिनव सावने टीम इवेंट में स्वाति चौधरी के साथ मिलकर सिल्वर मेडल जीता है। मध्यप्रदेश के भोपाल में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन किया गया है। इस दौरान 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम इवेंट में अभिनव ने सिल्वर मेडल जीता इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल महाराष्ट्र के रणवीर और ऐश्वर्या ने जीता है। अभिनव और स्वाति क्वालिफिकेशन राउंड में पाइंट टेबल में शीर्ष पर रहे थे।
अभिनव के प्रदर्शन पर दादाजी रामचंद्र साव, संत विंसेंट स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर, एनआरएआई उपाध्यक्ष वीके ढल्ल, एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, आसनसोल महावीर स्थान और संस्कार से जुड़े अरविंद साव, विवेक बरनवाल, काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति के सदस्यों सहित विधि सलाहकार अधिवक्ता प्रमोद सिंह ने खुशी जताते हुए शिल्पाचंल के लिए गौरवशाली क्षण बताया।