IOA ELECTION RESULT : सुशील सुमन पुनः अध्यक्ष निर्वाचित, निशिकांत महासचिव

दुर्गेश कुमार पहले ही निर्विरोध चुने गए थे कोषाध्यक्ष

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : IOA ELECTION RESULT : सुशील सुमन पुनः अध्यक्ष निर्वाचित, निशिकांत महासचिव। इसको ऑफिसर एसोसिएशन का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच कल रात भर पुर क्लब में संपन्न हुआ चुनाव के बाद मतगणना हुई इसको अधिकारियों ने एक बार फिर से सुशील कुमार सुमन पर भरोसा जताया गया वह उन्हें भारी मतों से विजई बनाया वही युवा निशीकांत चौधरी पहली बार महासचिव चुने गए हैं सहायक महाप्रबंधक दुर्गेश कुमार पहले ही निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुन लिए गए थे।

अध्यक्ष पद पर कुल 5 उम्मीदवार थे सुशील कुमार सुमन को 445 वोट मिले वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महेश प्रसाद बरनवाल महाप्रबंधक को 222 वोट मिले। महासचिव चुने गए निशीकांत चौधरी को 314 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को 259 वोट मिले थे निवर्तमान महासचिव मनोज कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

riju advt

जीत पर नए अध्यक्ष और महासचिव ने सभी सदस्यों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दिया और कहा कि एसोसिएशन के हित में व सभी एक टीम के रूप में कार्य करेंगे। महेश प्रसाद बरनवाल ने भी विजेताओं को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *