मिथिला चेतना संस्कृति समिति का वनभोज
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के घाघरबू़ढ़ी मंदिर प्रांगण में आज मिथिला चेतना संस्कृति समिति की तरफ से वनभोज का आयोजन किया गया इसमें शिल्पांचल के तकरीबन 200 मिथिलांचल वासी परिवार सम्मिलित हुए इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के उपाध्यक्ष शंभू नाथ झा ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मिथिला चेतना संस्कृति समिति की तरफ से इस वन भोज का आयोजन किया गया है ताकि आसनसोल बर्नपुर आदि इलाकों में रहने वाले मिथिलांचल वासी एक दूसरे से मिल सके और अच्छा समय काट सके ।














उन्होंने कहा कि यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं जैसे महिलाएं पारंपरिक गीत गाती हैं जिससे एक खुशनुमा माहौल बनता है इस मौके पर यहां संस्था के अध्यक्ष कृष्ण मोहन मेहता, उपाध्यक्ष शंभू नाथ झा, सचिव सुनील कुमार मिश्रा, ज्वाइंट सेक्रेट्री मदन झा, कोषाध्यक्ष मोहन झा, बर्नपुर क्लब के सचिव डा. मनीष झा, आसनसोल नगरनिगम के अभियंता सरोज झा, सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित थे
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड में ‘BEL कप 25-26’ का भव्य समापन, 3000 कर्मचारियों और उनके परिवारों संग मना उत्सव
- Asansol North Point School में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड खड़गपुर प्लांट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- रानीगंज रोटरी क्लब ने समाज के कई पेशेवर व्यवसायिक लोगों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया
- TMC अल्पसंख्यक सेल जिला उपाध्यक्ष बनने पर विंसेंट व्हीलर का सम्मान







