SAIL ISP कर्मी को कार से धक्का मारकर पैर तोड़ा, अब शिकायत वापस लेने की धमकी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL ISP कर्मी को कार से धक्का मारकर पैर तोड़ा, अब शिकायत वापस लेने की धमकी। बर्नपुर। आईएसपी में कार्यरत एक सेल कर्मी को बर्नपुर पेट्रोल पंप में एक अनियंत्रित कार ने जोरदार धक्का मारा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आईएसपी कर्मी के पैर की हड्डी टूट गई। बताया जाता है कि कार सीखने के दौरान धक्का मारा गया। वहीं कार की स्टीयरिंग किसी युवती के हाथ में थी। जो आईएसपी कर्मी के परिवार से हैं। वहीं अब आरोप है कि सेल आईएसपी कर्मी पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। अस्पताल में इलाजरत कर्मी सोशल मीडिया पर साथियों को संदेश भेजकर मदद की गुहार लगा रहा है।

 गंभीर अवस्था में सेल कर्मी को का बर्नपुर अस्पताल में भर्ती करायागया है। सूत्रों से मिली जानकारी सके। के अनुसार घायल कर्मी बर्नपुर तिकरिवर कॉलोनी में रहता है तथा कारी महज कुछ ही महीनों पहले उनकी शादी हुई थी। हीरापुर पुलिस  मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बासी प्राथमिक जांच में पता चला है कि घायल सेल कर्मी ड्यूटी के दौरान ही किसी काम से बाहर निकले थे। उनका पैर बुरी तरह से टुट चुका है।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *