Kolkata में कारोबारी के ठिकाने पर ईडी का छापा, एक करोड़ बरामद

बंगाल मिरर, कोलकाता : ( West Bengal News In Hindi ) महानगर में एक बार फिर केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी के सिलसिले में छापेमारी की है। बुधवार महानगर के विभिन्न हिस्सों में जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया गया। इनमें से बालीगंज में एक कारोबारी के घर से भारी मात्रा में नगदी रुपये बरामद किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस छापेमारी में करीब एक करोड़ रुपये की बरामदगी हुई है।

उक्त कारोबारी का घर और कार्यालय आसपास में है। कार्यालय से रुपये बरामद होने का दावा किया जा रहा है। इसे बैग में भरकर रखा गया था। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि उस कारोबारी का सत्तारूढ़ पार्टी के साथ बेहद करीबी संपर्क है। यहां तक की अभिषेक बनर्जी के साथ उनका बेहद करीबी राजनीतिक संबंध रहा है। सूत्रों ने बताया है कि उसे फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी फिलहाल ईडी की ओर से नहीं दी गई है।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *