Asansol Railpar की दशकों पुरानी मांग पूरी, करोड़ों के पुल का शिलान्यास
बंगाल मिरर, आसनसोल ( रेलपार ) : ( Asansol Railpar News ) आसनसोल रेलपारवासियों की दशकों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने आसनसोल नगर निगम के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत रेलपार के कुरैशी मोहल्ला में एक नए पुल के निर्माण की आधारशिला रखी। इस काम की आधिकारिक तौर पर शनिवार को नींव रखी गई। आसनसोल नगर निगम के उप मेयर वसीमुल हक, उत्पल सिन्हा, सीके रेशमा, फनसबी आलिया और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । यह काम शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है।




इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने अपने भाषण में कहा कि जब से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनी है तब से आसनसोल रेलपार का विकास हुआ है उन्होंने कहा कि पहले रेलपार क्या था यह सब जानते हैं लेकिन आज रेलपार का चंहुमुखी विकास हो रहा है उन्होंने बताया कि जब राज्य के मुख्यमंत्री रेलवे मंत्री थे तब उनसे आसनसोल रेलपार में लोगों की सुविधा के लिए एक टनल बनाने कीा फैसला लिया था। जो अब पूरा हुआ है। इसके साथ ही सिद्दीक ब्रिज और कुरैशी मोहल्ला में जो ब्रिज है इसके निर्माण की भी हरी झंडी ममता बनर्जी ने तुरंत दी है क्योंकि वह चाहती हैं कि रेलपार का चौमुखी विकास हो।