RANIGANJ-JAMURIA

Jamuria में बाबा तिलका मुर्मू जयंती पर दो कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुए मंत्री

बंगाल मिरर, जामुड़िया : बाबा तिलका मुर्मू के जन्म जयंती के उपलक्ष में जामुड़िया ग्रामीण क्षेत्र में दो स्थानों पर जुलूस एव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही इसमें तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने नजर आई।बाबा तिलका मुर्मू के जन्म जयंती पर जामुड़िया के भूतबंगला मोड़ से चाकदोला मोड़ तक जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें जामुड़िया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना,महिला ब्लाक अध्यक्ष पुतुल बनर्जी,युवा नेता उदिप सिंह,संदीप सिन्हा,जामुड़िया ब्लाक दो आदिवासी युवा गोष्ठी के नेता जलधर बासकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

वहीं दुसरी ओर एक अन्य कार्यक्रम आदिवासी युवा गोष्ठी की ओर से आयोजित किया जिस दौरान खास केन्दा प्राथमिक विद्यालय से जुलुस निकाला गया जो न्यू केन्दा मोड़ स्थित काली मंदिर मैदान में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,भूतपूर्व ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य,आदिवासी युवा गोष्ठी के सचिव तामड मुर्मू,अध्यक्ष उज्जल गोस्वामी,महिला नेत्री पोली बागची आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस दौरान आदिवासी युवा गोष्ठी के सचिव तामड मुर्मू ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का अंतरकल सबके सामने आ गया जब बाबा तिलका मुर्मू के जन्म जयंती का पालन करते हुए दो स्थानों पर जुलूस का आयोजन तृणमूल कांग्रेस द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि आदिवासियों की एकजुटता को तोड़ने का प्रयास इस तरह अलग अलग जुलूस का आयोजन करके किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों से लगातार आदिवासी युवा गोष्ठी की ओर से जुलुस एव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।वही तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा आदिवासियों की एकता को खंडित करने के लिए अलग अलग जुलूस का आयोजन किया गया जो सरासर गलत है।

इस विषय मे दोनों कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्य के कानून मंत्री मलय घटक से पूछें जानें पर उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है।उन्होंने कहा कि यह आदिवासी समुदाय के लोगों का कार्यक्रम है जिसे आदिवासी समुदाय के लोग दो के जगह पांच जगह पर आयोजित कर सकते है।

Leave a Reply