ASANSOL

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती पर 51 कुंडीय हवन यज्ञ, शामिल हुए मंत्री

दयानंद विद्यालय में आर्य समाज द्वारा हुआ आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज दिन रविवार 12 फरवरी 2023 को आर्य प्रतिनिधि सभा बंगाल एवं आर्य समाज आसनसोल के प्रधान जगदीश प्रसाद केडिया के नेतृत्व में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वी जयंती का शुभारंभ 51 कुंडीय हवन यज्ञ के द्वारा किया गया साथ ही साथ तीनों विद्यालयों को प्रकाश उत्सव मनाने के उद्देश्य से विद्युतीय सज्जा द्वारा प्रकाशित की भी किया गया । इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम विधि और न्याय मंत्री म मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे । अमरनाथ चटर्जी चेयरमैन आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, गुरुदास चटर्जी एम एम आई सी आसनसोल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, राजेश तिवारी काउंसिलर वार्ड नंबर 47 विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित थे ।

मनोज केडिया मंत्री आर्य समाज आसनसोल तीनों विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य सदस्य श्री नथमल शर्मा अध्यक्ष आर्य कन्या उच्च विद्यालय श्री नंदकिशोर अग्रवाल अध्यक्ष दयानंद विद्यालय श्री सत्यनारायण दारूका विशिष्ट समाजसेवी एवं तीनों विद्यालय के शिक्षक प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह उपेंद्र कुमार सिंह उर्मिला ठाकुर एवं सह शिक्षक प्रभारी नारायण पासवान दीपा शर्मा गुप्तेश्वर तिवारी जवाहर संगुई भी उपस्थित थे ।

इस आयोजन को काफी भव्यता के साथ मनाया गया इस आयोजन में दयानन्द विद्यालय डी ए वी हाई स्कूल बुधा आसनसोल एवम आर्य कन्या उच्च विद्यालय मुर्गासोल के छात्र- छात्रा ने बढ़चढ़कर भाग लिए मंच संचालन किए राममिलन पांडे ने किया।

Leave a Reply