पूर्व तृणमूल पार्षद शामिल हुए भाजपा में
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– कुल्टी विधानसभा के मंडल कार्यकारिणी आज बराकर श्री अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद अजीत बाउरी ने भाजपा ज्वाइन किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुल्टी के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार संयोजक अभिजीत आचार्य ने झंडा थमा कर उन्हें भाजपा में शामिल किया।




इस दौरान सहसंयोजक राजेश सिन्हा शिल्पी राय जिला के महामंत्री बप्पा चटर्जी, जिला सचिव केशव पोद्दार ,आशा शर्मा महेश सिंह मंडल सभापति संजू घोष मंडल के महामंत्री पिंटू कुमार राजू यादव उपाध्यक्ष प्रेम देवदास सोनू चौरसिया काउंसलर इंद्राणी आचार्य जिला के जीएस अभिजीत राय आईटी सेल आकाश चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।