GPL वीमेंस में टीम मिताली राज, मेंस में टीम सौरभ चैंपियन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के कुमारपुर स्थित जेनेक्सएक्सोटिका अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन द्वारा रविवार क्रिकेट लीग जीपीएल का आयोजन किया गया। इसमें उत्साह के साथ टीमों ने हिस्सा लिया। वीमेंस में मिताली राज टीम विजेता और झूलन गोस्वामी टीम उपविजेता रही। वहीं मेंस में टीएम सौरभ चैंपियन तथा टीम धोनी रनर्स अप हुए। मेंस फाइनल में मैन आफ द मैच डा. जयंत खां और सीरिज सुमंत्रा पात्रा और वीमेंस में चारू गोयल चुनी गई.।

 एसोसिएशन के सचिव पूर्णेन्दु चौधरी ने बताया कि  जेनेक्स में रहने वाले निवासियों को लेकर क्रिकेट  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सभी ने पूरा आनंद उठाया। एसोसिएशन सामाजिक कार्यों में भी जुड़ी रहती है। रक्तदान से लेकर जरूरतमंदों की मदद करना शामिल है। यह मिनी इंडिया है यहां पर सभी त्योहारों को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।  इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष त्रिदीप मंडल, संयुक्त सचिव अनूप मंडल,कोषाध्यक्ष समीर ठाकुर, खेल सचिव राज भगत, राजा घोष, सजल राय, आरएस बैश्य, आरएस तिवारी, सुब्रत राय, संदीप गोस्वामी, देबू मंडल, सुशांत मुखर्जी, नवीन सरकार, समर मुखर्जी समेत तमाम सदस्य उपस्थित थे।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *