ASANSOL

Asansol बोरो चेयरमैन चुनाव जल्द, बोर्ड बैठक में गूंजे विभिन्न मुद्दे

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi )   आसनसोल नगर निगम में मासिक बोर्ड मीटिंग हुई इस बोर्ड मीटिंग में विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आसनसोल  के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप मेयर अभीजीत घटक, वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, सुब्रत, अधिकारी दिव्येंदु भगत और पार्षदगण उपस्थित थे ।

बैठक के बाद चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई इनमें बोरो चेयरमैन का मुद्दा प्रमुख था । इस मुद्दे पर चर्चा हुई इसके अलावा तुर्की में भूकंप में जिन लोगों की मौत हुई थी उन मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके साथ ही आसनसोल में जो अंडर ग्राउंड बिजली के तार बिछाने का काम चल रहा है उस पर समीक्षा हुई चेयरमैन ने कहा कि स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड अंडर ग्राउंड बिजली के तार बिछाने का जो काम कर रही है उस कार्य में आसनसोल नगर निगम को अगर कोई समस्या पैदा होती है तो इस समस्या को दूर कैसे किया जाए उस पर विचार विमर्श किया गया वही कुछ कुछ जगहों पर पानी की जो थोड़ी बहुत समस्या बनी हुई है उसे भी कैसे दूर किया जाए उस पर चर्चा की गई वही प्रदूषण के मुद्दे पर भी बोर्ड मीटिंग में चर्चा हुई ।

अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के मामले में आसनसोल नगर निगम को जो खिताब मिला था भविष्य में भी उस खिताब को बरकरार रखने के लिए क्या-क्या करने होंगे इस पर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि बोरो चेयरमैन कौन होंगे इस पर लगभग अंतिम फैसला ले लिया गया है वही साफ-सफाई और पानी की समस्याओं को दूर करने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई

वही आसनसोल नगर निगम के कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने कहा कि आज की बोर्ड मीटिंग में कई विषय पर चर्चा हुई  उन्होंने कहा कि उन्होंने एक मुद्दा उठाया थउन्होंने एम एम आई सी मीटिंग में कुछ कर्मियों के वेतनवृद्धि का के पीछे राजनीतिक नेताओं का हाथ है उनका वेतन तो बढ़ जा रहा है लेकिन बाकियों का वेतन नहीं बढ़ रहा है इसके लिए उन्होंने आज की बैठक में यह मुद्दा उठाया और मांग की कि पहले जिनका वेतन बढ़ाया गया है उन को रद्द किया जाए और सभी के वेतन में समान रूप से वृद्धि की जाए

Leave a Reply