ASANSOLBusiness

Symphony डीलर और ट्रेड पार्टनर्स मीट का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : सिंफनी कूलर्स की ओर से बुधवार की शाम गैलेक्सी मॉल स्थित होटल फर्न रेजिडेंसी में डीलर और ट्रेड पार्टनर्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न हिस्सों से करीब 124 डीलर उपस्थित हुए ।समारोह में सिंफनी के ऑल इंडिया सेल्स हेड सह एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट कुमार पंकज ने बताया कि एयर कूलर्स के क्षेत्र में सिंफनी पूरे विश्व में अग्रणी है। 1989 में भारत से शुरू हुई यह कंपनी आज एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में विकसित हो चुकी है। विश्व के 60 से अधिक देशों में कंपनी के उत्पादों की पेशकश की जाती है । हाल ही में कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, चाइना और मैक्सिको में कई प्रतिष्ठित ब्रांडो का अधिग्रहण किया है । 

उन्होंने बताया कि सिंफनी द्वारा इंजीनियरिंग और डिजाइन इनोवेशन, स्टाइलिंग तथा ग्राहक केंद्रित डिजाइन बाजार में पेश की जाती है । जिसके कारण आज कूलर बाजार का 50 फीसदी हिस्सा सिंफनी के पास है। इस दौरान कंपनी के विभिन्न उत्पादों की जानकारी डीलरों को दी गई तथा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया । उन्होंने बताया कि सिम्फनी द्वारा हाल ही में दो नये उत्पाद लांच किये गये है। इसमें ड्यूएट और सराउंड दोनों के दो-दो माडल है। वहीं इसकी कीमत काफी साधारण है। इस मौके पर सिंफनी के अधिकारियों में पिन्टू साहा, संजय घोष, मलय माझी, महाप्रबंधक संजय पाठक,  आसनसोल शाखा प्रबंधक अमित प्रसाद, डिस्ट्रीब्यूटर रोहित पातेसरिया, विवेक गोयनका, प्रवीण चांचड़ा, निशीत पाल, शंकर राउत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *