ASANSOL

Jamuria ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस की नई ब्लाक कमेटी तथा अंचल कमेटी की घोषणा

बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान जामुड़िया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस की नई ब्लाक कमेटी तथा ब्लाक के तहत पड़ने वाले सभी 8 अंचल कमेटी की घोषणा किया गया।इस दौरान जामुड़िया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना ने बताया कि ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती,महासचिव असीत मंडल,संयुक्त महासचिव कौशतब चक्रवर्ती,कोषाध्यक्ष परिमल मित्रा,संयुक्त कोषाध्यक्ष देवज्योती गोडी,सलाहकार तापस चक्रवर्ती को मनोनीत किया गया है।वही ब्लाक कमेटी में चार सचिव,7 सांगठनीक सचिव तथा 11 एक्सक्यूटिव सदस्य मनोनीत किए गए है।इसके अलावा जामुड़िया ब्लाक दो के तहत पड़ने वाले 8 अंचल के अंचल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा किया गया।

ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि केन्दा अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष संदीप बनर्जी(बिजू),परसिया अंचल अध्यक्ष उदिप सिंह,डोबराना अंचल अध्यक्ष महेश पासवान,तपसी अंचल अध्यक्ष जगन्नाथ सेठ,श्यामला अंचल अध्यक्ष बुधन रूईदास,हिजलगोडा अंचल अध्यक्ष बापी राय,बहादुरपुर अंचल अध्यक्ष आदित्य लाहा,चिचुडिया अंचल अध्यक्ष सोमनाथ चक्रवर्ती को मनोनीत किया गया है।वही प्रत्येक अंचल में दो-दो उपाध्यक्ष भी मनोनीत किया गया है।प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ब्लाक अध्यक्ष सिद्धार्थ राना ने कहा कि राज्य के मंत्री मलय घटक तथा जिला चेयरमैन उज्जल चटर्जी की रज़ामंदी के बाद नए ब्लाक कमेटी पदाधिकारीयों एव अंचल कमेटी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा किया गया।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों होने वाले पंचायत एव लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट होकर मैदान में उतर काम करने के लिए दायित्व सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर पार्टी हित में काम करना होगा जिससे संगठन और अधिक मजबूत बनें।प्रेस वार्ता के दौरान जामुड़िया ब्लाक दो अध्यक्ष सिद्धांथ राना के अलावा जामुडिया ब्लाक दो महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पुतुल बनर्जी,किसान सेल के अध्यक्ष लाल्टू काजी,युवा तृणमूल कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पंचानन रूईदास,अल्पसंख्यक सेल के काजी जुएल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply