Meghalaya में खिला जोड़ाफूल, 3 जीत, 2 पर आगे, 11 में दूसरे स्थान पर
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : Meghalaya में खिला जोड़ाफूल, टीएमसी की 3 जीत, 2पर आगे, 11 में दूसरे स्थान पर। मेघालय राज्य के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। वहीं यहां त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में टीएमसी निर्णायक भूमिका में आ सकती है। यहां टीएमसी का खाता खुल गया है। समाचार लिखे जाने तक टीएमसी एक सीट जीत चुकी है। वहीं चार सीटों पर बढ़त बनाये हुए थी। वहीं 11 सीटों पर टीएमसी दूसरे स्थान पर है।
मेघायल के राजाबाला सीट से टीएमसी प्रत्याशी डा. एमआर काजी ने दादेंगरे से टीएमसी की रूपा एम मारक 18 वोटों से, नोंगथामाई से टीएमसी के चार्ल्स प्यांगरोप1169 जीत दर्ज ने की। उन्होंने एनपीपी के मो. अब्दुस सालेह को 10 वोटों से हराया। वहीं टीएमसी के मुकुल संगमा सोंगसाक से 359 वोटों, , आमपाती से मियानी डी 2277 आगे है।
मेघालय की 59 सीटों में सरकार बनाने के लिए 30 विधायकों की आवश्यकता होगी। अभी तक सबसे अधिक एनपीपी 16 जीत तथा नौ पर आगे है।यूडीपी 8, टीएमसी 5, वायस आफ द पीप्लस पार्टी 4, कांग्रेस 4, भाजपा 3, दो निर्दलीय तथा अन्य बाकी सीटों पर आगे है।