ASANSOL

Asansol  में पकड़ा गया, अपहरण का नाटक रच 25 लाख फिरौती मांगी

निजी कंपनी के अधिकारी ने परिवार में अपनी अहमियत दिखाने के लिए रचा नाटक

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) पत्नी और परिवार में अपना महत्व साबित करने के लिए पटना स्थित निजी कंपनी के प्रबंधन ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रच दी ! खुद को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए घरवालों से 25 लाख रुपये फिरौती की मांग रखी। घरवाले अभी पैसे देते, इससे पहले ही पटना जीआरपी से सूचना मिलने पर आसनसोल जीआरपी ने अपहृत प्रबंधक को आसनसोल स्टेशन से मंगलवार की रात सही सलामत बरामद कर लिया। 

जीआरपी सूत्रों की माने तो प्रबंधक के अपहरण होने का कोई सबूत नहीं मिला है। उल्टे उनके बयान में कई विसंगति मिली है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। पटना जीआरपी सूत्रों के मुताबिक बिहार के भागलपुर के सौरभ सुमन के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सौरभ का अपहरण कर इसके बाद सौरभ के फोन से ही उसकी पत्नी को शनिवार रात 9 बजे फोन कर उसकी रिहाई के लिए 25 लाख की फिरौती मांगी गयी। शिकायत मिलने के बाद पटना जीआरपी सक्रिय हो गयी।परिवार का आरोप था कि शनिवार को पटना स्टेशन से सौरभ का अपहरण कर लिया गया था।

जीआरपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि शनिवार की रात 9 बजे वह पटना स्टेशन के प्लटेफॉर्म संख्या 9 पर था और अपनी पत्नी को भागलपुर आने के लिए ट्रेन पकड़ने की बात कही पर यही वह गलती कर गया, क्योंकि भागलपुर जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या एक से खुल रही थी। उसके साथ

जिस होटल में उसके मोबाइल  टावर की लोकेशन दिखी, वहां जा जीआरपी ने छापा मारा पर वह होटल से  निकल चुका था। पता चला कि वह होटल में अकेला ही गया था। उसके म बाद झारखंड के रांची में उसकी लोकेशन का पता चला पर जीआरपी के पहुंचने से पहले वह वहां से भी निकल गया था। इसके बाद उसका लोकेशन आसनसोल का दिखा तो जीआरपी की टीम ने आसनसोल जीआरपी से संपर्क साधा। सूचना मिलते ही आसनसोल जीआरपी की टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। 

जांचकर्ताओं का दावा है कि वह भागलपुर के एक संपन्न परिवार का सदस्य है। पत्नी व मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, भाई सीआईएसएफ में हैं। सौरभ को सरकारी नौकरी नहीं मिली और सैलरी भी दूसरों के मुकाबले काफी कम है। इसी कारण अपना महत्व साबित करने के लिए उसने खुद के ही अपहरण की साजिश रची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *