ASANSOL

बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति नर-नारायण सेवा ने पूरे किये 6 साल

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल 13 नंबर मोड़ स्थित आरपीएफ वेलफेयर सेंटर आसनसोल में गुरुवार की शाम बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति का छठवां  वार्षिक उत्सव एवं होली मिलन की शुरूआत आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने किया।  उस अवसर पर समिति के पवन गुटगुटिया ने उन्हे उत्तरीय एवंग गुलदस्ता देकर सम्मानित किया ।

मौके पर आसनसोल रेल डिवीज़न के आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज को भी समिति की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर सेल आईएसपी के ईडी एम एम राजीव कुमार, समाजसेवी पप्पू सिंह, समिति की ओर से सज्जन जलुका, अधिवक्ता संग्राम सिंह,अब्दुल मुनाफ इलियासी समेत शहर के गणमान्य वयक्ति उपस्थित थे मौके पर गरीबों को भोजन कराया गया। डीआरएम परमानंद शर्मा ने समिति और आरपीएफ वेलफेयर सेंटर के पहल की सराहना की। 

Leave a Reply