ASANSOLSPORTS

 ISSF विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता के निदेशक और पिस्टल जूरी बने वीके ढल्ल

बंगाल मिरर, आसनसोल : वीरिंदर कुमार ढल को एक बार फिर 23 मार्च से 27 मार्च 23 तक भोपाल भारत में ISSF विश्व कप शूटिंग के लिए प्रतियोगिता निदेशक और पिस्टल जूरी होने का मुख्य कार्य सौंपा गया है। यह 5वां है। वर्ष 2016 से  वी.के.ढल को बिना किसी ब्रेक के लगातार इस प्रतिष्ठित कार्य के लिए नामांकित किया गया है। किसी भी अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए इस पद को धारण करने वाले एकमात्र भारतीय होने के नाते।

 पश्चिम बंगाल की निशानेबाजी से जुड़े लोग और आसनसोल राइफल क्लब के सदस्य इस खबर को सुनकर बेहद उत्साहित हैं। मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित भोपाल शूटिंग अकादमी ने एक नए फाइनल हॉल का निर्माण किया है और इस मेगा ISSF विश्व कप शूटिंग इवेंट के लिए शूटिंग रेंज का आधुनिकीकरण किया है। भोपाल में चल रहे इस निशानेबाजी विश्व कप में 33 देशों के करीब 250 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply