Asansol : सड़क मरम्मत के लिए टीएमसी के दो नेताओं ने सौंपा अलग-अलग ज्ञापन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड अन्तर्गत धधका और केटी रोड की मरम्मत की मांग लेकर टीएमसी के दो नेताओं ने अलग- अलग ज्ञापन दिया। आज टीएमसी नेता राजा गुप्ता के नेतृत्व में मेयर बिधान उपाध्याय को ज्ञापन दिया गया। कल तीन नंबर बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा को एक मास पिटीशन दिया गया था। इस मौके पर राजा गुप्ता के अलावा रियाज खान मोहम्मद खुर्शीद भी उपस्थित थे।









इस संदर्भ में राजा गुप्ता ने बताया कि आज धधका और केटी रोड की मरम्मत की गुहार लगाई गई। उन्होंने बताया कि यह बेहद महत्वपूर्ण रोड है। यह रास्ता रहमानिया स्कूल तक जाती है इसके साथ ही इस रास्ते पर वाहनों का भी काफी ज्यादा परिचालन होता है। ऐसे में इस रास्ते की मरम्मत बेहद जरूरी है। यही वजह है की कल उस क्षेत्र के बोरो दो उत्पल सिन्हा को तथा आज मेयर को मास पिटीशन दिया गया ।




वहीं इसी मुद्दे पर कल ही टीएमसी नेत्री कविता यादव ने उप मेयर वसीम उल हक़ को भी ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह चार बार इसी मुद्दे पर आसनसोल नगर निगम से गुहार लगा चुकी हैं। अब एक ही मांग को लेकर टीएमसी के दो नेताओं द्वारा अलग-अलग ज्ञापन दिया जाने टीएमसी का अंदरूनी कलह है या फिर जनता की समस्या को लेकर नेता अधिक जागरूक हो गये है, जनता यह सवाल पूछ रही है।
- Asansol बोर्ड बैठक में भ्रष्टाचार के मोर्चे पर अपने ही बोर्ड को घेरा तृणमूल पार्षद ने, आरएसपी – पार्किंग की मांगी जांच
- Asansol Rifle Club में ऑल इंडिया रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप एक से, दिग्गज शूटर होंगे आकर्षण का केंद्र
- SAIL ने ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाई
- আসানসোল রাইফেল ক্লাবে ১ নভেম্বর শুরু ৫৮ তম অল ইন্ডিয়া রেলওয়ে শুটিং প্রতিযোগিতা
- Durgapur Rape Case : पुलिस ने 6 के खिलाफ दायर की चार्जशीट, दो महीने में ट्रायल पूरा करने की कोशिश : पीपी


