Iphone मंगाया Online , पैकेट खोला तो उड़े होश
कुछ दिनों पहले ही बिहार में फर्जी साइट से करोड़ों की ठगी में हुई थी गिरफ्तारी
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : बराकर हनुमान चढ़ाई झनकपुरा इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे देश के सबसे बड़े ऑनलाइन कुरियर सर्विस अमेजन के ऊपर अपने ग्राहक के साथ ठगी करने का गंभीर आरोप लगा है, जिस आरोप मे बराकर पुलिस फाड़ी ने अमेजन कुरियर सर्विस के डिलीवरी बॉय अभिषेक मंडल को हिरासत मे लिया है, ठगी के शिकार हुए शशि यादव की अगर माने तो उसके भाई राहुल यादव की 21 मार्च को जन्मदिन थी, जिसके लिये उसने अपने भाई को गिफ्ट देने के लिये अमेजन से आई फोन 14 प्रो ऑनलाइन ऑर्डर किया था, उसने मोबाईल फोन की कीमत भी अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया था, ऑर्डर के बाद मोबाईल 22 मार्च को डिलीवर होने वाला था, पर वह मोबाईल 22 मार्च को डिलीवर नही होकर मंगलावार 21 मार्च को हो गई,
समय से पहले मोबाईल फोन डिलीवर होने की बात शशि यादव को कुछ समझ मे नही आई, जिसके चलते उन्होंने डिलीवरी बॉय को कहा की उन्होने काफी महँगी मोबाईल खरीदी है, अगर पैकेट के अंदर मोबाईल के जगह कुछ और निकली तो उनको बड़ा नुकसान हो जाएगा, अगर कम कीमत की मोबाईल होती तो वह कुछ नही करते इस लिये उन्होने ऑन कैमरा डिलीवरी बॉय के सामने पैकेट को फाड़ा, जैसे ही पैकेट को फाड़ डब्बे का सील खोला तो अंदर मोबाईल के जगह उनको मिट्टी का दो ढेला मिला, जिसके बाद शशि यादव ने डिलीवरी बॉय को पकड़ लिया और फ़ौरन बराकर पुलिस फाड़ी को घटना की जानकारी दी जिसके बाद घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची बराकर पुलिस फाड़ी ने डिलीवरी बॉय अभिषेक मंडल को अपने हिरासत मे लेकर बराकर पुलिस फाड़ी ले गई जहाँ डिलीवरी बॉय अभिषेक से पूछताछ की जा रही है,
वहीं डिलीवरी बॉय अभिषेक लगातार अमेजन से संपर्क साधने का प्रयास कर रहा है, और यह कोसिस मे जुटा है की जैसे भी हो कस्टमर शशि यादव को अमेजन पेमेंट वापस कर दे पर अभिषेक अमेजन से संपर्क साधने मे लगातार नाकाम साबित हो रहा है, जिससे डिलीवरी बॉय अभिषेक की मुश्किलें कम होने के वजाय और भी बढ़ती जा रही है हम बताते चलें की अमेजन ऑनलाइन कुरियर सर्विस द्वारा मोबाईल के पैकेट मे मिट्टी का ढेला अपने कस्टमर को डिलीवर करने का मामला को नया नही है, इससे पहले भी कई लोग अमेजन कंपनी के द्वारा अपने कस्टमरों को ठगने का मामला कई बार प्रकाश मे आ चूका है, बावजूद उसके अमेजन कंपनी द्वारा अपने कस्टमरों से लगातार और बार -बार ठगी करना कम नही हो रहा है विभिन्न सोशल मीडिया पर नामी कंपनियों के नाम से फर्जी साइट बनाकर एड चलाये जाते हैं। जहां से इस तरह की ठगी की जाती है। लोगों को भी आनलाइन आर्डर करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।