DURGAPUR

दुर्गापुर से लापता डीपीएस के छात्र की तलाश

18 मार्च से है लापता, 21 को दक्षिणेश्वर के पास साइकिल चलाते देखा गया

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर इलाके से  एक छात्र सुदीप हंसदा (15+) पुत्र सुखचंद हांसदा तेतुलपारा, बामुनारा, थाना कांकसा, जिला पश्चिम बर्धमान दिनांक 18.03.2023 को सुबह 10.00 बजे सिद्धू कानू पार्क बामुनारा, दुर्गापुर से निकला। उसके बाद से वह गुमशुदा है। लापता युवक ने हरे रंग की टी-शर्ट और नीली जींस पैंट पहन रखी है।  वह साइकिल चला रहा है।  वह डीपीएस कक्षा-IX, सीबीएससी बोर्ड का छात्र है। 

बीते 21.3.23 को सीसीटीवी के माध्यम से उसकी लोकेशन दक्षिणेश्वरमोड़ पर डनलप की ओर जाते हुए मिली।  इस संबंध में कांकसा थाना कांड संख्या-190/23 दिनांक 19.03.23 आईपीसी की धारा 363/365 के तहत दर्ज किया गया है।पुलिस की ओर से सभी ट्रैफ़िक/सीवी और अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित कर उसकी तलाश की जा रही है। उसकी ट्रेस या जानकारी मिलने पर 9732249250 या 7450826040 पर सूचित करें।  इसे  WB मिसिंग पोर्टल में भी अपलोड किया गया है।
 कृपया नाबालिग लड़के का पता लगाने के लिए अपना हाथ बढ़ाएं।

Leave a Reply