West Bengal Holiday : महावीर जयंती की छुट्टी 3 को, 13 दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
अप्रैल में लगातार 4 सप्ताह वीकेंड पर रहेंगी लंबी छुट्टियां, बैंकों में भी कामकाज होगा प्रभावित
बंगाल मिरर, कोलकाता : West Bengal Holiday : महावीर जयंती की छुट्टी 3 को, 13 दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय। पश्चिम बंगाल में राज्य सरकारी कर्मचारियों का एक वर्ग बकाये डीए की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है. इस आंदोलन के बीच सीएम ममता बनर्जी ने राज्य सरकारी कर्मचारियों को लुभाने की कोशिश की है।राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार इस बार महावीर जयंती पर अवकाश की तिथि को बदलने दशका ऐलान किया है. राज्य सचिवालय नबान्न ने शनिवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर यह बात कही. उस दिन स्कूल, कॉलेज के अलावा राज्य सरकार के सभी कार्यालय भी बंद रहेंगे. नबान्न की घोषणा को देखकर सरकारी कर्मचारियों के एक वर्ग को लगता है कि सरकार डीए आंदोलन की ताप को कम करने लिए अतिरिक्त छुट्टी दे रही हैं। वह छुट्टी देकर राज्य सरकारी कर्मचारियों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।
बता दें कि जैन धर्मांलंबियों के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती इस साल 3 अप्रैल को है. पहले ममता बनर्जी की सरकार ने भी इस दिन को सार्वजनिक अवकाश का दिन घोषित करने का ऐलान किया था। पहले यह छुट्टी 4 अप्रैल को दी गई थी लेकिन इसे अब बदलकर 3 अप्रैल को कर दिया गया है इससे लगातार तीन दिन सरकारी कार्यालयों को छुट्टी मिल जाएगी 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी। जैन समुदाय लंबे समय से सार्वजनिक अवकाश की मांग कर रहा था. इस तरह से ममता बनर्जी ने एक ओर जैन समुदाय के लोगों को खुश करने की कोशिश की है, तो दूसरी ओर, राज्य सरकारी कर्मचारियों को लुभाने की कोशिश की है.।
West Bengal Holiday In April : 13 दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
राज्य की मुख्यमंत्री पहले ही कह चुकी हैं कि धर्म सबका है, त्योहार सबका है. उसी को ध्यान में रखते हुए उनके नेतृत्व में सरकार ने जैन समुदाय के त्योहारों के लिए राज्य में अवकाश की घोषणा की है. नतीजतन राज्य सरकार के कर्मचारियों को लगातार दिन दिनों की छुट्टी मिल रही है,क्योंकि एक और दो अप्रैल को क्रमशः शनिवार और रविवार है. इस दो दिन पहले से ही अवकाश रहता है. बता दें कि अप्रैल में कई छुट्टियां हैं।
अप्रैल के पहले सप्ताह में ही लगातार 3 दिन छुट्टी है वही 3 दिन के कार्य दिवस के बाद बाद फिर लगातार 3 दिन की छुट्टी रहेगी। 7 को गुड फ्राइडे 8 को द्वितीय शनिवार और 9 को रविवार है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में 14 से 16 अप्रैल तक छुट्टी रहेगी 14 को डॉक्टर बी आर अंबेडकर की जयंती 15 को बंगला नववर्ष और 16 को रविवार की छुट्टी रहेगी। वहीं चौथे सप्ताह में 22 को चतुर्थ शनिवारहै और 23 को रविवार है पांचवे सप्ताह में 29 को शनिवार 30 अप्रैल को रविवार है। मुस्लिम समाज के लोग इस और आस लगाए बैठे हैं कि उन्हें ईद को लेकर हो सके तो एक छुट्टी दे दी जाए क्योंकि 22 और 23 को ऐसे ही आम छुट्टी है।
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन