ASANSOL

आओ बनिए गुरसिख प्यारा टीवी शो में आसनसोल की सुप्रीत कौर प्रीति को हॉट सीट

बंगाल मिरर, रानीगंज। / 110 देशों में टाइम टीवी पर प्रसारित होने वाला विश्व के प्रसिद्ध पंजाबी प्रश्नोत्तरी शो की हॉट सीट के लिए सुप्रीत कौर का चयन हुआ है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिख इतिहास, सिखों की उपलब्धियां एवं गुरबाणी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे जाते हैं।।

सुप्रीत के ससुर मनजीत सिंह सलूजा एवं पति चरणजीत सिंह काफी खुश है एवं सुप्रीत की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। सुप्रीत बचपन से ही गुरु घर की सेवा करते आ रही है सिख कौम के बच्चों को निरंतर गुरु ग्रंथ साहिब जी के रास्ते पर चलने पर प्रेरित करते आ रही है। 20 मार्च रविवार की सुबह 10:30 बजे आसनसोल की बहू सुप्रीत कौर को 110 देशों के लोग चढ़दी कला टाइम टीवी पर प्रसारित आओ बनिए गुरु सिख प्यारा शो में देख पाएंगे।

Leave a Reply