KULTI-BARAKAR

दीदी के दूत : जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने कुल्टी के 10 वार्डों का दौरा किया

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में दीदी के सुरक्षा कवच कार्यक्रम के तहत दीदी के दूत के रूप में जिला चेयरमैन सह पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी द्वारा कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के 10 वाडो का दौरा किया। और रात्रि का भोजन और विश्राम 18 नंबर वार्ड के जलडोबरा बाउरी पाड़ा में किया। उनके साथ स्थानिय पार्षद गन और कुल्टी तृणमूल ब्लॉक के नेतागण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम चलबलपुर 16 नंबर वार्ड से एक रैली करते हुए मां कल्यानेश्वरी मंदिर श्री चटर्जी पहुंचे। वहां पूजा अर्चना करते हुए मां का आशीर्वाद लेते हुए 17 नंबर वार्ड बोरिरा ग्राम मैं लोगों से मिले उसके बाद वार्ड 60 वार्ड 61 वार्ड 73 वार्ड 72 वार्ड 99 का कार्यक्रम करते हुए वार्ड नंबर 19 में दोपहर का भोजन ग्रहण कर अल्प विश्राम करते हुए

वार्ड 58 में सभी वार्ड के पार्षदों को लेकर स्थानीय लोगो के साथ एक बैठक कर लोगो की समस्या सुने उसे जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। नियामतपुर 59 नंबर के लोगो से मिलते हुए, रात्रि में सीतारामपुर 18 नंबर वार्ड के लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलते ओर जलडोबरा में रात्रि का भोजन कर काजल बाउरी के घर में विश्राम किया। उनके साथ कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय, पार्षद संजय नोनिया, पार्षद सुनीता बाउरी, तृणमूल नेता तपन मंडल, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, बबन मुखर्जी, विमान दत्ता सहित काफी संख्या कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply