News

SAIL चेयरमैन इंटरव्यू 12 को, यह है रेस में

बंगाल मिरर, एस सिंह : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की चेयरपर्सन सोमा मंडल के सेवानिवृत होने के बाद सेल की कमान किसके हाथ में जायेगी, कौन कंपनी का मुखिया बनेगा,   वहीं इस पद के लिए अधिकारियों के बीच रेस शुरू हो चुकी है।   12 अप्रैल को सेल चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू होगा।

जिस दिन इंटरव्यू होगा, उसी दिन शाम को रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवार का नाम कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने में कम से कम दो से ढाई माह का समय लग सकता है। यानि कि जून या जुलाई तक यह होगा।इस बीच सेल के कामकाज को संभालने के लिए किसी प्रशासनिक अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जैसा कि सेल के पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी के साथ  हुआ था। अनिल चौधरी का चयन पीईएसबी ने मार्च में कर लिया था। जून में नियुक्ति नहीं हो सकी। कैबिनेट मंजूररी सितंबर तक आया। इस बीच इस्पात मंत्रालय के विशेष सचिव सरस्वती प्रसाद ने सेल का कामकाज संभाला था।

सेल चेयरमैन के लिए यह है रेस में

सेल चेयरमैन के पद के दावेदारों की सूची काफी लंबी है। सेल भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, बोकारो के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश, दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह, NMDC के वित्त निदेशक अमिताभ मुखर्जी,  सेल के कमर्शियल डायरेक्टर वी श्रीनिवास चक्रवर्ती, सेल के अधिशासी  निदेशक जगदीश अरोड़ा, मॉयल के वित्त निदेशक राकेश तुमने, भारतीय रेल सेवा के अशोक कुमार व योगेंद्र वर्मा है।

Leave a Reply