ASANSOL

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान सार्वजनीन दुर्गापुजा महावीर अखाड़ा महावीर स्थान द्वारा सेवा शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : सार्वजनीन दुर्गापुजा महावीर अखाड़ा, महावीर स्थान, जी.टी.रोड़, आसनसोल द्वारा श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य मे हर‌ वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल सेवा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में संस्था के सदस्यों द्वारा माननीय श्रम और कानुन मंत्री श्री मलय घटक को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही उप-मेयर श्री अभिजीत घटक, मेयर परिषद श्री अनिमेष दास, श्री गुरूदास चटर्जी, श्री दिवेन्दु भगत, श्री राजेश तिवारी एवं पार्षद श्री भोला हेला को पागड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर मंत्री श्री मलय घटक ने सभी‌ शिल्पांचल वासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाए दी साथ ही सभी अच्छे से रहें इसके लिये उन्होंने कामना की । शोभायात्रा मे आनेवाले सभी श्रदालुओं से मिलकर शुभकामनाएं दी ।
सभी अतिथियों ने सभी श्रद्धालुओं को रामनवमी की बधाईयां दी ।


संस्था ने इस‌ सेवा शिविर से सभी श्रद्धालुओं को शर्बत, चाय एवं ठंडा पानी पिलाया ।
लगातार बारिश होने के बावजूद सभी अतिथि अंत तक शिविर मे बैठे रहकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा रहे थें ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभापति श्री सोमनाथ गोराई, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष श्री विवेक वर्णवाल, दलपति श्री दिनेश गुप्ता, श्री पारस सोनकर, श्री दीपक गुप्ता, श्री दिलबाग सिंह,श्री राजीव सिंह, श्री सुरेन्द्र वर्णवाल, श्री भुनेश भगत, श्री दीपक भगत, श्री मोहन गुप्ता,श्री भोला साव, श्री राजेश गुप्ता, श्री राजू वर्णवाल,श्री नवीन सिहा, श्री आशिष भगत, श्री अंकित खेतान, श्री विशाल जालान,श्री अरविंद वर्णवाल, श्री मनीष गुप्ता, श्री वरुण साहा, श्री शंकर भगत, श्री अमन मखारिया, गुप्ता, भगत,शोभित गुप्ता,
नमन भगत, केरव वर्णवाल, कविश वर्णवाल आदि सदस्य सेवा मे लगे हुये थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *