ASANSOLPURULIA-BANKURA

Kurmi Andolan : Rajdhani समेत दर्जनों ट्रेनें 6 को रद, रूट बदले, देखें सूची

बंगाल मिरर, आसनसोल :: Kurmi Andolan के कारण 6 को किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर। पुरुलिया जिले में कुर्मी आन्दोलन पांच अप्रैल से शुरू हो चुका है। पहले दिन ही 50 से अधिक ट्रेनों को रद कर दिया गया था।। पिछले आन्दोलन से सबक लेते हुए रेलवे ने अहतियातन तौर पर पहले से ही ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया। ट्रेनों पर यह असर कल भी जारी रहेगा। हावड़ा-मुंबई वाया टाटा रूट पर भी ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित रहेगा। अगर आप भी आसनसोल से टाटानगर, आद्रा की ओर जानेवाले हैं, तो इन ट्रेनों की सूची जरूर देख लें।

आद्रा रेलमंडल से मिली जानकारी के अनुसार कल  भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस,  दानापुर-टाटा एक्सप्रेस आसनसोल- बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल, दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, -आसनसोल मेमू एक्सप्रेस, टाटा-थावे, धनबाद-टाटा एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें रद रहेगी। आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल रद रहेगी, का आसनसोल-टाटा मेमू स्पेशल दोनों दिशाओं में आद्रा से आसनसोल संक्षिप्त यात्रा करेगी।

Leave a Reply