पश्चिम बंगाल दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एफके टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी सिमुराली में
बंगाल और दिल्ली के बीच 15 और 16 अप्रैल को मुकाबला
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभिजीत विश्वास ने बताया के पश्चिम बंगाल दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से बड़े पैमाने पर राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्तर तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट प्रतियोगिता हुई है। जिस में पश्चिम बंगाल दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से बंगाल की टीम अन्य राज्यों में और राष्ट्रीय स्तर का मैच खेली और बांग्लादेश की टीम ने भी भारत में आ कर मैच खेला। उन्होंने बताया कई मैच हुए मगर कभी भी पश्चिम बंगाल दिव्यांग क्रिकेट इतिहास में दिव्यांग टेस्ट क्रिकेट नहीं हुआ >













ये पुरे बंगाल के लिए खुशी की बात है के पश्चिम बंगाल दिव्यांग क्रिकेट इतिहास में ये पहला बार एफके टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी होने जा रहा है जो पश्चिम बंगाल के सिमुराली शहर में 15 और 16 अप्रैल को बंगाल और दिल्ली के बीच में होगा। दिल्ली से दिल्ली दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी टेस्ट खेलने आ रहे है।पश्चिम बंगाल दिव्यांग क्रिकेट संघ के सचिव अभिजीत विश्वास ने बताया के फिरोज खान एफके जो पश्चिम बंगाल दिव्यांग क्रिकेट संघ के मुख्य संरक्षक हैं उनका हमेशा दिव्यांग क्रिकेटरों को समर्थन रहता है । इसके लिए उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया ।
अभिजीत बिस्वास ने बताया के बहुत ही जल्दी एफके ग्रुप के सहयोग से दिव्यांग क्रिकेटर का नेशनल T20 कप होगा जिसमें मैं 6 राज्य और 120 दिव्यांग (विशेष रूप से सक्षम) क्रिकेटर शामिल होंगे।
- Asansol बोर्ड बैठक में भ्रष्टाचार के मोर्चे पर अपने ही बोर्ड को घेरा तृणमूल पार्षद ने, आरएसपी – पार्किंग की मांगी जांच
- Asansol Rifle Club में ऑल इंडिया रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप एक से, दिग्गज शूटर होंगे आकर्षण का केंद्र
- SAIL ने ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाई
- আসানসোল রাইফেল ক্লাবে ১ নভেম্বর শুরু ৫৮ তম অল ইন্ডিয়া রেলওয়ে শুটিং প্রতিযোগিতা
- Durgapur Rape Case : पुलिस ने 6 के खिलाफ दायर की चार्जशीट, दो महीने में ट्रायल पूरा करने की कोशिश : पीपी


